कैरेबियाई द्वीप समूह का एक टापू है जमैका..दूसरे टापुओं के मुकाबले थोड़ा बड़ा..पॉप सिंगर बॉब मार्ली के कारण जमैका का नाम दुनिया भर में रौशन हुआ. उसके अलावा तमाम क्रिकेट खिलाड़ी भी इस टापू से निकले. हाल ही में इसी जमैका से हवा से स्पर्धा करने वाले धावक भी निकले..असाफा पावेल, उसेन बोल्ट जैसे पुरुष धावकों के साथ रास्तों पर दौड़कर छोटी से बड़ी हुई ओलिम्पिक में स्वर्णपदक विजेता शैली एन फ्रेजर का नाम लिया जा सकता है..अब इसी जमैका से योहान ब्लेक नामक धावक उदित हो रहा है..
उसने हवा से स्पर्धा करने की शुरआत की है..हवा को भी एक बार पीछे धकेल देने वाले बोल्ट को दो पछाड़कर उसने अपनी धमाकेदार शुरुआत की है..पहले असाफा पॉवेल, जमैका का बेहतरीन धावक जैसे हवा को पी जाने जैसा दौड़ता था. वह शांत नहीं था, उस पर उसेन बोल्ट नामक धमाका ट्रेक पर आ धमका. उसकी धमाकेदार गति को देख सभी हतप्रभ रह गए..अब उसी बोल्ट को उसके ही टापू से और सहयोगी योहान ब्लेक से चुनौती मिल रही है.. वैसे एथलेटिक्स में ब्लेक का नाम नया नहीं है..2005 से कुमार टीम से स्पर्धा में अपना दबदबा बनाने की शुरुआत की. सौ मीटर, दो सौ मीटर और सौ मीटर रिले उसके पसंदीदा मुकाबले..
बोल्ट और ब्लेक में पहला मुकाबला पिछले साल दक्षिण कोरिया में डाएगू में विश्व स्पर्धा में हुआ..इसमें ब्लेक ने बाजी मारी..इस स्पर्धा में विश्व विजेता बोल्ट त्रुटिपूर्ण शुरुआत के कारण अपात्र हो गया था.. उसके बाद पिछले साल डायमंड लीग स्पर्धा में उसने बोल्ट की गैर हाजिरी में असाफा पॉवेल को पीछे छोड़ दिया था..उसके बाद उसने इस साल के जमैका ओलिम्पिक स्पर्धा में उसने 9.75 सेकंड का समय निकालकर बोल्ट को पहली मर्तबा शिकस्त दी. उसकी दौड़ने की रफ्तार के कारण उसे ‘दि बिस्ट’(हवा की रफ्तार से दौड़ने वाला प्राणी) खिताब दिया गया. बोल्ट और ब्लेक के बीच प्रतिस्पर्धा यहीं रूकी नहीं. पिछ ले तीन हफ्तों में उसने दो बार बोल्ट को मात दी. बोल्ट का 9.58 सेकंड का विश् व रेकार्ड आज भी अखंडित है पर अब लंदन ओलिम्पिक मुंहबाए खड़ा है. ब्लेक ने हवा से स्पर्धा करने की शुरुआत की है. बोल्ट की प्रतिछाया के रुप में ब्लेक को देखा जा रहा है और उसमें कुछ गलत भी नहीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें