मंगलवार, 19 जून 2012

गाय-भैंस भी बनेगी ‘सरोगेट मदर’.

आप जानते हैं ना, सरोगेट मदर किसे कहते हैं, नहीं जानते..सरोगेट मदर यानी ‘कोख, किराए पर देकर बच्चे को जन्म देने वाली मां’..अब गुजरात में गाय-भैंस को भी सरोगेट मदर बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है..ऊंची नस्ल की जाफराबादी भेंस, बन्नी भैंस और गिर गाय की नस्ल को आगे बढ़ाने के सरकार लिए सरकार ने एम्ब्रियो ट्रांसफर लेबोरेटरी बनाने का तय किया है..

गिर गाय, बन्नी भैंस, और जाफराबादी भैंस की नस्ल ऊंची प्रजाति की होकर देश एवं विदेश में उनकी भारी मांग है लेकिन इस नस्ल की गाय और भैंस सीमित है..फिर, ये गाय और भैंस आठ से दस बार ही गर्भाधान कर बच्चों को जन्म देती हैं..बाद में वे गर्भाधान नहीं कर सकतीं.. इस नस्ल को विकसित कर आगे बढ़ाने से मकसद से सरकार ने गाय-भैंस को सरोगेट मदर बनाने की योजना बनाई है..

 इसके लिए सरकार ने 16 करोड़ रुपए की लागत से सौराष्ट्र में एम्ब्रियो ट्रांसफर लेबोरेटरी निर्मित करने का तय किया है.. लेबोरेटरी में इस नस्ल के सांड और पाड़ों के साथ दोनों प्रकार की भैंसें, जाफराबादी भैंस और गिर गाय कुल मिलाकर 300 मवेशी रखे जाने की योजना है..बाद में इनका संक्रमण कर बाहर की अन्य गायों के गर्भाशय में उनका गर्भाधान कराया जाएगा..यह लेब डेढ़ साल में तैयार हो जाएगी..पूरे भारत में ऐसी दो लेब हिमाचल प्रदेश और करनाल (हरियाणा)में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...