द्रविड मुनेत्र कषघम के सुप्रीमो करूणानिधि अपने धमाकेदार बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं..करूणानिधि और विवाद..मेड फॉर इच-अदर..अब उन्होंने कहा है कि कलाम शब्द का तमिल में अर्थ होता है बवाल..उनके इस बयान पर मुस्लिम संगठन और डॉ.एपी.जे. अब्दुल कलाम के समर्थकों ने गंभीरता से लिया है..कलाम का अर्थ तमिल में बवाल होता है, इस बात से तमिल विद्वान भी सहमत हैं..केवल मुस्लिम संगठन और कलाम समर्थक यह मानने को तैयार नहीं हैं..उनका कहना है कि मुस्लिम धर्म के मुताबिक, कलाम का अर्थ होता है-देवपुत्र।
इंडियन नेशनल लीग और मुस्लिम मुनेत्र कषघम ने कलाम के प्रति आपत्तिजनक बयान देने पर करूणानिधि से माफी मांगने की मांग की। करूणानिधि के विरोध में प्रदर्शन शुरू होने के बाद करूणानिधि को फौरन समझ में आ गया और उन्होंने सफाई भी दे दी कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की अवमानना करने का उनका कोई मकसद नहीं था.. उनके प्रति मेरे मन में सम्मान है.. करूणानिधि की पार्टी द्रमुक ने केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है.. मुखर्जी 30 जून को तमिलनाडु आ रहे हैं और वे करूणानिधि के मेहमान रहेंगे..
करूणानिधि को विवादों से खेलने का शौक है..पहले भी वे विवादित बयानबाजी करते हैं..‘राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा था’-यह बयान देकर उन्होंने पूरे हिंदू समाज और भारतीय जनता पार्टी की नाराजगी मोल ले थी..भगवान श्रीराम के द्वारा बांधा गया सेतू नष्ट हो जागा, यह कहते हुए जब जनता पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी सेतूसमुद्रम प्रोजेक्ट का विरोध किया था, तब करूणानिधि ने यह सवाल पूछा था.. करूणा के विवादित बयानों पर इसके पहले भी हंगामा मचा था..ब्राrाण तमिल विरोधी है, यह भी वे कह चुके हैं..हिंदू धर्म के रीति-रिवाज और परंपराओं में उनका यकीन नहीं हैं, इसलिए एक बार वे अपनी ही पार्टी के सांसद को तिलक लगाने पर सार्वजनिक रूप से फटकार चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें