गुरुवार, 28 जून 2012

दीपाली, हम तुम्हारे साथ हैं

मुंबई के मुलुंड इलाके की दीपाली जिद्दी बच्ची है .. उसने इसी साल दसवीं की परीक्षा पास की  है. आप कहेंगे लाखों स्टुडेंट्स करते हैं, इसमें आश्चर्य कैसा? आश्चर्य इसलिए कि जिन प्रतिकूल और विकट परिस्थितियों में उसने दसवीं की परीक्षा में 91.41 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, उसे देख-सुनकर आप कहेंगे,‘वाकई कमाल की  है यह बेटी.’

मुलुंड के विद्या मंदिर स्कूल की यह छात्र एक बदबूदार नाले के किनारे बने छह बॉय छह फीट के छोटे से कमरे में अपने माता-पिता के साथ रहती है..मां दिमागी संतुलन गंवा चुकी है तो पिताजी घरों में काम करते हैं.. घर से सटे बदबूदार नाले के किनारे बैठकर पढ़ाई..सचमुच, ऐसे माहौल में पढ़ाई कर दीपाली ने मौजूदा संकटों-अभावों को मात दे दी है और अपने लक्ष्य को हासिल करने का एक पड़ाव पार कर लिया..और, अपने जज्बे का इजहार भी कर दिया है..

दीपाली का सपना है डॉक्टर बनना..क्यों, क्योंकि वह अपनी बीमार मां का इलाज करना चाहती है, लेकिन उसके सपनों में बाधक है उसकी विपन्न आर्थिक स्थिति है..वह आशंकित है और समझदार भी..समझदार इसलिए कि उसे मालूम है कि डॉक्टर बनना आसान नहीं है, इसलिए उसने अपनी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया में साइंस के बजाय कामर्स में आवेदन किया है..दीपाली की मदद के लिए मराठी दैनिक ‘महाराष्ट्र टाइम्स’ ने बीड़ा उठाया है. 


हम भी दीपाली के सपनों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. दीपाली (Deepali Shigavan)के नाम क्रास्ड चेक भेजकर आप भी इस बच्ची का जीवन संवार सकते हैं. चेक के पीछे अपना नाम, फोन नंबर जरूर लिखें. महाराष्ट्र टाइम्स का पता: महाराष्ट्र टाइम्स, सेकंड फ्लोर, टाइम्स आऊफ इंडिया बिल्डिंग, सीएसटी स्टेशन के सामने, डॉ. डीएन रोड, फोर्ट, मुंबई-400001

2 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...