मराठा क्षत्रप और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार, भारतीय राजनीति के धुरंधर नेता हैं..यह सर्वज्ञात है कि उनकी नजर दिल्ली पर है और उसके लिए वे भरसक कोशिश भी कर रहे हैं और जोड़-तोड़ भी..अब पवारसाहब एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं..रविवार 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस, राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की स्थापना करने जा रही है. पवारसाब इसकी अधिकृत घोषणा भी कर चुके हैं.
हरेक राजनीतिक दल के अपने-अपने सहयोगी या मोर्चा संगठन होते हैं, कांग्रेस में महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई है तो भाजपा में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, मगर किसी भी दल में युवतियों और किशोरियों के लिए अलग विंग नहीं है, परंतु राष्ट्रवादी कांग्रेस देश की ऐसी पहली पार्टी होगी, जो युवतियों के लिए अलग से विंग का गठन करेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस का जनाधार केवल महाराष्ट्र में ही है, फिर भी यह पार्टी क्षेत्रीय या प्रादेशिक न होकर यह राष्ट्रीय पार्टी के रुप में दर्ज है। आश्चर्य की बात यह भी है कि एनसीपी की शाखाएं ठेठ अमेरिका में भी सक्रिय हैं.
शरद पवार की खासियत है कि वे राजनीति में नित् नए प्रयोग करते रहते हैं. अब युवती कांग्रेस का गठन वे युवतियों और महिलाओं में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के मकसद से कर रहे हैं. राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की कमान, बेशक उनकी सांसद पुत्री सुप्रिया सुले के हाथों में होगी. सुप्रिया सुले, पहले से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. अब राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस के जरिए वे पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में कितनी कामयाब हो पाती हैं, यह तो वक्त ही बताएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें