मौत किसे नहीं आनी, जो आया है उसे एक दिन जाना है पर कुछ मौत ऐसी होती हैं जो हिला देती है..अब देखिए ना! ‘रसना गर्ल’ तरूणी सचदेव की मौत को। मनोहारी आंखें, गोल-मटोल गाल और मनमोहक मुस्कान के साथ ‘आई लव यू’ कहकर तुमने हर उस शख्स को अपना मुरीद बना लिया था। सोचता हूं तुम्हारी मां ने कितने अरमान से तुम्हारा नाम तरूणी रखा होगा। सच में नियति भी कभी-कभी क्रूर मजाक करती है।
तरूणी सचदेव चमकी तो ‘रसना’ के विज्ञापन से, लेकिन बाद में उसकी मांग बढ़ गई थी। उसने करीब 50 विज्ञापनों में काम किया था। तरूणी ने चर्चित फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के सहपाठी की भूमिका अदा की थी। ‘ऑरो’ को देखकर भाग जाने वाली और बाद में उससे दोस्ती करने वाली भूमिका भी उसने बड़ी संजीदगी से साकार की थी। उसने दक्षिण की अनेक फिल्मों में भी काम किया था।
‘वेल्लीनक्षत्रम’, और ‘सत्यम’ इस मलयाली फिल्म में दर्शकों को उसका काम बहुत अच्छा लगा था। रियलिटी शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज है?’ में जो 5 लड़किया थीं, उनमें तरूणी भी एक थी। तरूणी ने हर आम से लेकर खास का दिल जीत लिया था। अमिताभ बच्चन ही नहीं, अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर भी तुम्हारे जाने से दु.खी है। अमिताभ बच्चन ने ‘काश, यह बात झूठ हो’ कहकर ट्विट किया है तो अभिषेक ने तुम्हें ‘मेरे सबसे प्रिय सह-कलाकारों में एक’ बताया है। किसी शायर ने कहा है,‘किसी को न लाओ दिल के करीब के करीब इतना/ जाने पे उसकी हरेक अदा तंग करेगी’ खुदाहाफिज, रसना गर्ल।
Maut aakar hi rahti hai.
जवाब देंहटाएंMaut hame apne Malik ki yaad dilati hai.