बुधवार, 13 जून 2012

अपने lapi को कैसे बनाएं रंगीला?

बचपन में हम सब अपनी कॉपी-किताबों को कवर करने के लिए रंग-बिरंगे चित्र स्टिकर्स लगाते थे। अब लेपटॉप का जमाना है और आपके लेपटॉप को कवर करने के लिए लेपटॉप स्क्रीन यानी लेपटॉप स्टिकर्स मौजूद है। टेक्नॉलॉजी के इस दौर में अमूमन हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति लेपटॉप, आयपेड या टेबलेट धारक है।


स्कूलों में जैसे किताब-कॉपियों को सजाते थे, ठीक वैसे ही अपने गॅजेटस को सजाने के भिन्न-भिन्न विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं। तुम्हारे लेपटॉप को सादे रंग के बजाय आकर्षक बनाना तुम्हें भी अच्छा लगेगा। सादे स्टिकर्स के बजाय रंग-बिरंगे नक्शे, फूल या ग्रेफिटी, काटरून, गिटार जैसे वाद्य या भन्नाट स्लोगन के एक से एक स्टिकर्स बाजार में उपलब्ध हैं।
वायब्रंट कलर्स, यूथफूल थीम्स, फंडू टेक्चर्स के कारण तुम्हारे लेपी की शक्ल-सूरत ही बदल जाएगी। गॅजट्स की दुनिया में फिलहाल ऐसे स्टिकर्स की धूम है।
लेपटॉप स्कीन्स के फायदे
-तुम्हारे लेपी को एकदम ट्रेंडी लुक देता है।
-यह स्टिकर निकालने पर कुछ भी चिपचिपा नहीं रहता।
-इस स्कीन्स के कारण लेपटॉप स्क्रेचप्रूफ और वॉटरप्रूफ होता है।
-ये स्टिकर्स टिकाऊ होकर बाद में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
कैसे लगाएं?
यू टय़ूब पर ‘हाऊ टू यूज लेपटॉप स्कीन’सर्च करने पर अनेक वीडियो आएंगे, क्योंकि स्टिकर्स समान दिखे तो भी लेपटॉप स्कीन्स लगाने की एक अलग टेकिAक है। उसके डेमो के लिए यू टय़ूब पर वीडियो देखने का आप्शन बढ़िया रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...